जैसा कि हम सब जानते हैं कि हिंदी भाषा में अलग-अलग जानवरों की आवाजों के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है. जैसे : गधे रेंकते हैं, हाथी चिंघाड़ते हैं आदि. उसी प्रकार अंग्रेजी में भी अलग-अलग जानवरों की आवाजों के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है. यदि आप अंग्रेजी में किसी से बोलेंगे कि birds are speaking तो सामने वाला तुरंत जान जाएगा कि आप अनाड़ी हैं और आप को अनाड़ी बिलकुल नहीं बनना है. आपको कहना चाहिए, birds are chirping. इसलिए अलग-अलग जानवरों की आवाजों के लिए कौन सी verbs (क्रियाएँ) का इस्तेमाल किया जाता है, इसका अभ्यास कीजिये और सही जानवर के लिए सही शब्द का प्रयोग कीजिये.
Asses brayगधे रेंकते हैं.
Bears growlभालू गुर्राते हैं.
Bees humमधुमक्खियाँ गुनगुनाती हैं.
Birds chirpचिड़ियाँ चहचहाती हैं.
Camels gruntऊँट घुरघुराते हैं.
Cats mewबिल्लियाँ म्याऊं – म्याऊं करती हैं.
Cattle lowपशु (मवेशी) डकारते हैं.
Cocks crowमुर्गे कुकड़ू – कूँ करते हैं.
Cows bellowगायें रंभाती हैं.
Crows cawकौए कांव – कांव करते हैं.
Dogs barkकुत्ते भौंकते हैं.
Ducks quackबत्तख कें – कें करती हैं.
Elephants trumpetहाथी चिंघाड़ते हैं.
Flies buzzमक्खियाँ भनभनाती हैं.
Frogs croakमेंढक टर्राते हैं.
Hens cackleमुर्गियां कुड़कुड़ाती हैं.
Horses neighघोड़े हिनहिनाते हैं.
Jackals howlसियार हुआ – हुआ करते हैं.
Lambs bleatमेमने मिमियाते हैं.
Lions roarसिंह दहाड़ते हैं.
Mice squeakचूहे चूं – चूं करते हैं.
Monkeys chatterबन्दर बड़बड़ाते हैं.
Nightingales singबुलबुल गाती हैं.
Owls hootउल्लू घुघुआते हैं.
Oxen lowबैल डकारते हैं.
Parrots talkतोते बोलते हैं.
Pigeons cooकबूतर गुटर – गूं करते हैं.
Pigs gruntसूअर घुरघुराते हैं.
Puppies yelpपिल्ले भूँकते हैं.
Sheep bleatभेड़ें मिमियाती हैं.
Snakes hissसाँप फुफकारते हैं.
Wolves yellभेड़िये चिल्लाते हैं.
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો